पूरे परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पूरे परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत


पूरे परिवार पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत


जौनपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के नाहर मऊ गांव में बुधवार की सुबह धान की रोपाई कर रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें किशोरी मोनिका (20 वर्ष ) पुत्री राम आसरे बिंद की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग झुलस हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उक्त गांव निवासी मोनिका पुत्री राम आसरे, पूनम पुत्री दीपक लाल, मुनीराजी पत्नी राम सदल एवं विटोर पुत्री राम संजीवन, कुसुम पत्नी रामबरन अपने घर के समीप ही खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। सुबह तेज हो रही बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें छह लोग बेहोश हो गए। परिजनों एवं ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले आए, जहां डाक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

मौके पर नायब तहसीलदार संतोष कुमार तथा लेखपाल अंकित पटेल मछलीशहर घर पहुंच कर निरिक्षण किये। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story