आगामी पांच दिनों में हल्के से मध्य बादल छाए रहने के आसार

आगामी पांच दिनों में हल्के से मध्य बादल छाए रहने के आसार
WhatsApp Channel Join Now
आगामी पांच दिनों में हल्के से मध्य बादल छाए रहने के आसार


कानपुर,17 मार्च (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी पांच दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है। यह जानकारी रविवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सापेक्षिक आर्द्रता की बात की जाए तो अधिकतम 83 प्रतिशत और न्यूनतम 32 प्रतिशत रहा। हवा की औसत गति 2.0 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा उत्तर पूर्व रही।

देश भर में मौसम प्रणाली

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक ट्रफ रेखा दक्षिण ओडिशा से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक झारखंड और दक्षिण पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है। एक ट्रफ रेखा मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है। पश्चिमी हवाओं में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर लगभग 93 डिग्री पूर्व देशांतर से 24 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में एक ट्रफ रेखा चल रही है।

18 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। 20 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

डॉ. पांडेय ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान, 17 से 20 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 17 मार्च को ओलावृष्टि की भी संभावना है।

17 से 21 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 17 और 18 मार्च के दौरान विदर्भ में और 17 से 19 मार्च के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि संभव है।

उन्होंने बताया कि 19 मार्च को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो सकती है। 17 से 21 मार्च के बीच तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की वर्षा हो सकती है। केरल में 17 से 18 मार्च के बीच हल्की वर्षा हो सकती है। 17 से 22 मार्च के बीच पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story