कानपुर में अगले सप्ताह हल्की बारिश की संभावना
कानपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। इस सीजन में मानसून की बारिश अब तक अनियमित हो रही है, कभी-कभी थोड़ी-थोड़ी बारिश हो रही है, लेकिन कोई बड़ी बारिश पिछले 13 दिन से चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की वेधशाला में बारिश रिकॉर्ड नहीं हुई है। आने वाले दिनों में भी अगले सप्ताह में भी कानपुर में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। हां अगले सप्ताह के दौरान अधिकांश दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, लेकिन ये बारिशें भी लगातार और समान रुप से नहीं होंगी। ऐसी बारिश के कारण कानपुर मंडल में गर्मी और उमस से बड़ी राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर परिक्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कानपुर देहात में 14 मिमी, हरदोई में 24 मिमी, हमीरपुर में 0.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस दौरान कहीं कहीं पॉकेट्स में भी कुछ देर के लिए रुक-रुक बौछारें पड़ी और ज्यादा तक दूसरे जगहें लगभग सूखी ही रही।
कानपुर मंडल में बारिश की मौसम प्रणाली
मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है और अगले दिनों के दौरान कानपुर में किसी भी बारिश के लिए अनुकूल नहीं है। ट्रफ के उत्तर की ओर बढ़ने और उतार-चढ़ाव की संभावना है, जिससे 20 व 21 जुलाई से राहत होने की उम्मीद बढ़ गई है। बारिश अगले सप्ताह तक जारी रह सकती है। इन बारिशों की आवृत्ति, तीव्रता बहुत अधिक होने की संभावना नहीं देखी जा सकती है और अवधि अब तक चल रहे सप्ताह की तुलना में बेहतर होगी।
आगे के दिनों में मौसम
बंगाल की खाड़ी में ओडिशा और आंध्र तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र बना है। यह निम्न दबाव क्षेत्र भूमि की ओर बढ़ेगा और देश के मध्य भागों में हवा के पैटर्न को बदल देगा। कानपुर इस प्रणाली की सीधी पहुंच से दूर है, लेकिन मानसून ट्रफ शहर के करीब आ जाएगी और कुछ दिनों तक इस स्थिति को बनाए रखेगी। कानपुर में अगले सप्ताह के दौरान रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है, जो 20 व 21 जुलाई से शुरु होगी। हल्की से मध्यम बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। जिससे बादलों का आवरण कुछ राहत देगा। वहीं, दिन के दौरान तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास और रात में उमस बनी रहेगी। बारिश नहीं होने के कारण दोपहर से शाम तक उमस भरी स्थिति बनी रह सकती है।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से क्रमश: 5.9 और 2.7 अधिक रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 81 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रही जिनकी औसत गति 6.5 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 19 से 24 जुलाई के मध्य तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।