मानस को वास्तविकता में उतारने से सार्थक होगा जीवन : स्वतंत्र देव सिंह

WhatsApp Channel Join Now
मानस को वास्तविकता में उतारने से सार्थक होगा जीवन : स्वतंत्र देव सिंह


कानपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। श्रीरामचरित मानस ऐसा अद्भुत ग्रंथ है जो जीवन के हर कदम पर सीखने की प्रेरणा देता है। इसके रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी ने ईश्वर के प्रेम और भक्ति में ऐसे महान ग्रंथ की रचना की जो विश्व की अमूल्य धरोहर बन गया। यह रविवार को कानपुर के मोती झील स्थित तुलसी उपवन पार्क में मानस संगम के तत्वावधान में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कही।

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि तुलसी बाबा ने प्रभु श्रीराम से प्रेम किया और जीवन भर ऐसे ही प्रीत करते रहे। तुलसीदास जी का व्यक्तित्व महान था, उसके कारण वह दुनिया में पूजे जा रहे हैं। वह ईश्वर के स्नेह में पागल थे, इसी पागलपन में उन्होंने लाश को नाव और सर्प को रस्सी समझ लिया। जब वह प्रेम के पागलपन में चढ़े और पत्नी सामने आई तो उसने कहा कि किस चक्कर में पड़े हो। तुम्हें प्यार करना है तो ईश्वर से प्यार करो। इस घटना से उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन हुआ और प्रभु श्रीराम से प्रेम करने लगे। उन्होंने तुलसीदास के जीवन की दूसरी घटना बताते हुए कहा कि जब अकबर ने उन्हें अपना दरबारी बनाने का प्रस्ताव दिया तो वह बोले मैं तो प्रभु श्रीराम का दरबारी हूं, तुम्हें जो करना हो कर लो। वह पूरे जीवन में श्रीराम से प्यार करते रहे।

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि परिवार, प्रकृति, जल, वृक्ष आदि से प्य़ार करने का आह्वान किया। प्यार में वह ताकत है जो व्यक्ति को बहुत आगे तक ले जाता है। मानस हमें जीवन जीने की कला यानी पति-पत्नी, भाई-भाई के बीच प्रेम सिखाती है। उन्होंने कहा कि समाज में परिवर्तन शुरु हो चुका है, आने वाले समय में उन्हीं का महत्व होगा जो प्रभु राम से प्रेम करते हैं, उनकी पूजा करते हैं। प्रकृति से प्रेम नहीं करेंगे तो यह सब आपका साथ छोड़ देंगे।

अयोध्या से पधारे संत डॉ. चंद्रांशु जी महाराज ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा मानस में लिखा प्रसंग सचिव बैद गुरु तीनि जौ प्रिय बोलहिं भय आस, राज धर्म तन तीनि कर, होइ बेगिहीं नास सुनाते हुए कहा कि इन तीन को वही करना चाहिए जो समाज के हित में हो अन्यथा सब कुछ नष्ट हो जाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने गोस्वामी तुलसीदास के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। प्रमुख रूप से अकबरपुर के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, नगर के सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सलिल विश्नोई, सुरेन्द्र मैथानी, अरुण पाठक, उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत विजय नारायन तिवारी मुकुल, आभार प्रदर्शन अभिनव तिवारी, संचालन डॉ. प्रदीप दीक्षित व मनोज सेंगर ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / डॉ.कुलदीप त्यागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story