कमला बहुगुणा की आदमकद कांस्य प्रतिमा होगी स्थापित : प्रो रीता बहुगुणा जोशी

WhatsApp Channel Join Now
कमला बहुगुणा की आदमकद कांस्य प्रतिमा होगी स्थापित : प्रो रीता बहुगुणा जोशी


प्रयागराज, 14 अक्टूबर (हि.स.)। संस्कृति मंत्रालय उप्र सरकार द्वारा स्व0 कमला बहुगुणा की आदमकद कांस्य प्रतिमा बहुगुणा मार्केट में स्थापित की जायेगी। प्रतिमा का अनावरण केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 दिसम्बर को करेंगी।

यह जानकारी पूर्व सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि स्व0 कमला बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष पर उनकी स्मृति में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि हेमवती नन्दन बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा उप्र व उत्तराखंड के 40 विश्वविद्यालयों में 15 से 20 अक्टूबर के बीच ‘‘क्या भारत में महिलाओं को आरक्षण देने से वास्तविक समानता हासिल की जा सकती है’’ पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। फाइनल प्रतियोगिता नवम्बर के द्वितीय सप्ताह में लखनऊ में होगी। जिसमें प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय 31 हजार व तृतीय 21 हजार की राशि वितरित की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story