नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

WhatsApp Channel Join Now
नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के दोषी को आजीवन कारावास की सजा


मथुरा, 02 नवम्बर(हि.स.)। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट जज रामकिशोर यादव की अदालत ने गुरुवार को नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के दोषी अभियुक्त मोहन को आजीवन कारावास एवं 55 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाई है। इस केस में न्यायालय ने अभियुक्त को 31 अक्टूबर को दोषी सिद्ध कर दिया था।

गुरुवार स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाना कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि उसकी पुत्री (पीड़िता) उम्र करीब 15 वर्ष 09 जून 2020 को सांय 4-5 बजे मोहन भगा ले गया। रात्रि करीब एक बजे पीड़िता के घर पर फोन आया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर थाना कोतवाली मथुरा, जिला मथुरा पर अभियुक्त मोहन के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 244/2020 अन्तर्गत धारा 363, 366, भारतीय दण्ड संहिता में दिनांक 11 जून 2020 को पंजीकृत किया गया। पीड़िता के बयान अन्तर्गत धारा 161 व 164 दण्ड प्रक्रिया संहिता अंकित कराये तथा बाद विवेचना विवेचक द्वारा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाते हुए अभियुक्त मोहन के विरूद्ध धारा 363, 366, 376 भारतीय दण्ड संहिता व 3/4 पॉक्सो एक्ट में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया।

31अक्टूबर मंगलवार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट रामकिशोर यादव ने सुनवाई करते हुए अभियुक्त मोहन को दोषी मानते हुए, उस पर आरोप सिद्ध कर दिया था, आज इस केस में न्यायालय ने दोषी को आज ही बनकर आवास की सजा सुनाई है।

गुरुवार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट रामकिशोर यादव ने सेशन केस संख्या 850/2020 में सुनवाई करते हुए अभियुक्त मोहन को पॉक्सो अधिनियम 2012 की धारा-4 में को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये अर्थदण्ड और अर्थदंड न देने पर 6 महीने का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है। धारा 66 भारतीय दंड संहिता के अपराध में अभियुक्त मोहन को 7 वर्ष की कठोर कारावास तथा 3000 अर्थदंड की सजा सुनाई गए अर्थदंड न देने पर 20 दिन का अतिरिक्त साधारण कारावास दोषी भुगतेगा। धारा 363 भारतीय दंड संहिता अपराध हेतु अदालत में दोषी मोहन को 5 वर्ष के कठोर कारावास तथा 2000 के अर्थदंड की सजा से दंडित किया है अर्थदंड न देने पर दोषी 20 दिन का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतेगा। अभियुक्त द्वारा जेल में बिताई गई अवधि, इस सजा में समायोजित की जाएगी। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। सजा मिलने के बाद अभियुक्त को तत्काल पुलिस सुरक्षा में जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story