पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे और भीषण ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मेरठ, 15 जनवरी (हि.स.)। कोहरे और भीषण सर्दी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मेरठ में तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कोहरे के कारण ट्रेन और बसें लेट चल रही हैं। मेरठ जनपद में कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार तक बंद कर दिए गए हैं। इस कारण स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं।
पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। हर दिन तापमान गिरकर नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरठ में न्यूनतम तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सोमवार की सुबह भी वेस्ट यूपी में घरा कोहरा छाया रहा। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जरूरी काम होने पर ही लोग अपने घरों से निकले। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार तक बंद हो गए। इन स्कूलों में कक्षा आठ तक ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू हो गई है।
गांवों में अलाव ताप रहे तो शहरों में हीटर
ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव तापकर ठंड को भगा रहे हैं तो शहरी क्षेत्रों में लोग हीटर का सहारा ले रहे हैं। घर और अपने कार्यालय में हीटर जलाकर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। छोटे बच्चों को माता-पिता घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे।
ट्रेन और बसों पर पड़ रहा असर
घना कोहरा होने से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई हैं। चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। कोहरे के कारण ट्रेन भी लेट चल रही हैं। इसके साथ ही रोडवेज बसों की गति पर भी कोहरे का असर पड़ा है। कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटा कर 65 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी है। इसी कारण मेरठ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में से अधिकांश लेट चल रही हैं। इनमें कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, मेरठ सिटी एक्सप्रेस, सहारनपुर एक्सप्रेस स्पेशल, शालीमार एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बांद्रा हरिद्वार एक्सप्रेस, हैदराबाद-हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से देरी से मेरठ पहुंची। मेरठ में भैंसाली बस अड्डा, सोहराब गेट डिपो से कोहरे के कारण बसें देरी से चल रही हैं। यात्री कम होने पर बसों को निरस्त भी किया जा रहा है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम प्रभारी डॉ. यूपी शाही के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तापमान लगातार कम हो रहा है। अभी लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।