हथियार का दुरुपयोग करने पर लाइसेंस निरस्त, लाइसेंस धारकों में हड़कंप
फिरोजाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। लाइसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग करने वालों पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को एक शस्त्र धारक के लाइसेंस निरस्त करने की जिलाधिकारी से संस्तुति की है। पुलिस की कार्यवाही से शस्त्र धारकों में हड़कंप मचा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जनपद के शस्त्र लाइसेंस धारक प्रवीन कुमार पुत्र ओमकार सिंह के खिलाफ उनके शस्त्र लाइसेंसों का दुरुपयोग करने पर विधिक कार्यवाही की है। वह लाभौआ थाना शिकोहाबाद का रहने वाला है। उसके शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण को जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार को रिपोर्ट भेजी है। इसमें एक रायफल, एक पिस्टल के लाइसेंस शामिल हैं।
शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की शर्तों का उल्लंघन करने एवं आपराधिक इतिहास होने पर शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर किसी शस्त्रधारक ने अपने शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग किया तो उसके विरुद्ध कानूनी व शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।