एनसीआर कार्मिक विभाग में लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
--अच्छे विचार ही अच्छे कर्म में परिवर्तित होतें हैं : अनुराग त्रिपाठी
प्रयागराज, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे, कार्मिक विभाग मुख्यालय में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी की रचनात्मक पहल से कार्मिक विभाग में रेलवे कर्मचारियों के लिए सोमवार को पुस्तक मेला एवं मुख्यालय की पहली लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।
अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इसका उद्देश्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विचारों से कर्मों का, कर्मों से आदतों का, आदतों से चरित्र का एवं चरित्र से भाग्य का उन्नयन हेतु किया गया है। उन्होंने बताया कि अच्छे और बेहतर विचारों का सुगम स्त्रोत जो पुस्तकें होतीं हैं, उनको कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। क्योंकि अच्छे विचार ही अच्छे कर्म में परिवर्तित होतें हैं।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने कार्मिक विभाग में ज्ञान केन्द्र, स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र और कैरियर परामर्श केन्द्र को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। इस दौरान कार्मिक विभाग, मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।