उप्र में चार निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आशय पत्र जारी करने की मिली संस्तुति
लखनऊ, 09 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय एवं दूरस्थ केंद्र की स्थापना के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने शुक्रवार को प्रदेश में चार निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आशय पत्र जारी करने की संस्तुति दी।
राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में चार प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। विचार-विमर्श के बाद समिति ने चारों निजी विश्वविद्यालय- केडी विश्वविद्यालय मथुरा, गांधी विश्वविद्यालय झांसी, अजय कुमार गर्ग विश्वविद्यालय गाजियाबाद और चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी उन्नाव को आशय पत्र जारी करने की संस्तुति की।
इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर बनने की ओर अग्रसर है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। साथ ही, प्रदेश में ही युवाओं को बेहतर ढंग से उच्च शिक्षा हासिल हो सके इसके लिए शासन लगातार प्रयास कर रहा है। प्रदेश में अब तक 34 नये निजी विश्वविद्यालयों को स्थापित करने के लिए मंजूरी प्रदान की जा चुकी है, इनमें से 08 क्रियाशील हो चुके हैं। इनकी स्थापना से प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और विद्यार्थियों को प्रदेश में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। इसके अलावा लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी और संबंधित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि आभासी रूप से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।