इस दीपावली पर उन्नत, समृद्ध एवं विकसित भारत की ओर कदम बढ़ाएं : अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीपावली के अवसर पर देश, प्रदेश व अपने संसदीय क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने देशवासियों को दीवाली की बधाई देते हुए कहा कि सभी देशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह प्रकाश-पर्व आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और अपार खुशियां लेकर आए। आइए, इस दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण और वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ एक उन्नत, समृद्ध एवं विकसित भारत की ओर कदम बढ़ाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।