मेरठ में लेपर्ड की सूचना पर वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया
मेरठ, 29 नवम्बर (हि.स.)। परतापुर क्षेत्र की जीवनपुरी में पुट्ठा रोड पर मंगलवार की देर रात लेपर्ड दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों की सूचना पर वन विभाग ने बुधवार को सर्च अभियान चलाया।
जीवनपुरी में पुट्ठा रोड पर मंगलवार की देर रात लेपर्ड दिखाई देने की सूचना वन विभाग को मिली थी। इससे लोगों में दहशत फैल गई और उन्होंने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार ने बताया कि जीवनपुरी में पुट्ठा रोड पर लेपर्ड दिखाई दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर वन विभाग की टीम द्वारा मंगलवार की रात्रि को 12 बजे से तीन बजे तक सर्च अभियान चलाया गया। इसके बाद बुधवार को फिर से वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया। वन विभाग के अधिकारियों ने आसपास के ग्रामीणों से भी संपर्क करके बातचीत की। अभी तक सर्च अभियान के दौरान मौके पर लेपर्ड की उपस्थिति की पुष्टि नहीं हुई है। सर्च ऑपरेशन रेंज अधिकारी मेरठ के नेतृत्व में चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों का भी सहयोग लिया गया।
रेंज अधिकारी मेरठ ने बताया कि बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन के दौरान इस क्षेत्र में लेपर्ड की उपस्थिति की पुष्टि नहीं हुई है। लोगों को वन विभाग ने एसओपी की गाइडलाइन के अनुसार क्या करें एवं क्या न करें की जानकारी दी। लेपर्ड दिखाई देने पर वन विभाग के रेंज अधिकारी, मेरठ तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ के साथ साझा करें।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।