मेरठ कैंट क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, सेना व वन विभाग का सर्च ऑपरेशन
मेरठ, 14 फरवरी (हि.स.)। मेरठ में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया है। मेरठ कैंट एरिया में एक बंगले के अंदर घूमते हुए तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आधार पर सेना और वन विभाग तेंदुए के सर्च अभियान में जुटे हैं।
मेरठ में एक बार फिर तेंदुए ने दस्तक दी है। मेरठ कैंट क्षेत्र में 12 फरवरी की रात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक बंगले के परिसर में तेंदुआ घूमता दिख रहा है। ये वीडियो मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बीआई लाइन कोठी नंबर 25 का बताया जा रहा है। तेंदुए के घूमने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने इस वीडियो को वन विभाग के डीएफओ को भी भेज दिया है। वन विभाग ने इसकी सूचना सेना के अधिकारियों को दी। इसके बाद सेना और वन विभाग के अधिकारियों ने कैंट क्षेत्र में तेंदुए को खोजने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।