आईआईटी के सीसीटीवी कैमरे में दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम चला रही तलाशी अभियान

WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी के सीसीटीवी कैमरे में दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम चला रही तलाशी अभियान


कानपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। आईआईटी के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। आईआईटी के जंगलों में चार दिन पहले ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा था और पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी पर यह सुनिश्चित नहीं हो पाया कि ये निशान तेंदुए के ही पैरों के हैं। अब पांचवें दिन तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में नजर आया है।

डीएफओ दिव्या ने शुक्रवार को बताया कि सीसीटीवी कैमरों के जरिये बराबर निगरानी की जा रही है। इसके अलावा वन विभाग की टीम भी सर्च अभियान चला रही है। अन्य जानवरों के व्यवहार पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है। संभावना है कि वन विभाग की टीम को जल्द सफलता मिल जाएगी।

आईआईटी के जंगलों में एक बार फिर तेंदुआ देखा गया जिससे लोग दहशत में हैं। पहले तो यह कहा गया कि जो चिन्ह मिले हैं वह किसी अन्य जानवर के हो सकते हैं, लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद हो चुका है। इसको लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है और आईआईटी में तेंदुआ को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इसके साथ ही दो पिंजड़े भी लगाए गये हैं, लेकिन चालाक तेंदुआ पिंजड़े के आसपास भी नहीं भटक रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर वन विभाग की टीम आईआईटी के जंगलों पर सर्च अभियान चलाया है, पर तेंदुए की कहीं पर भी आहट नहीं मिल रही है। लोगों को सलाह दी गई है कि रात में जरूरत न होने पर घर में ही रहें और जब बाहर निकलें तो अकेले न निकलें, साथ ही टार्च जरूर लेकर निकलें।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story