शिकार की तलाश में आया तेंदुआ वन विभाग के पिंजड़े में कैद हुआ

WhatsApp Channel Join Now
शिकार की तलाश में आया तेंदुआ वन विभाग के पिंजड़े में कैद हुआ


बहराइच, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में जंगल से आबादी क्षेत्र में शिकार के लिए आया एक बार​ फिर तेंदुआ पकड़ा गया है। वन विभाग द्वारा जंगल से सटे गांव अयोध्यापुरवा में लगाए गए पिंजड़े में तेंदुआ गुरुवार की अर्धरात्रि को कैद हो गया। वन कर्मियों द्वारा उसे रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय ले जाया गया और स्वास्थ्य जांच के बाद जंगल में छोड़ने की ​प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी गई।

डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि जिले की सीमावर्ती जंगलों से अक्सर जंगली जीव शिकार की तलाश करते हुए आ जाते हैं। ऐसे ही एक तेंदुआ सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली में कई दिनों से लोगों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ था। तेंदुए लोगों पर हमला कर रहा था। उसे पकड़ने के लिए 12 अक्टूबर को अयोध्यापुरवा में पिंजड़ा लगाया गया था। बीती गुरुवार रात करीब एक बजे वन विभाग के लगाए पिंजड़े में तेंदुआ आकर कैद हो गया। उसे पिंजड़े के साथ रेस्क्यू कर वन कर्मियों द्वारा रेंज कार्यालय लाया गया है।

डीएफओ ने बताया कि तेंदुए का तीन डॉक्टरों के पैनल से स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story