गिरफ्त में आया तेंदुआ, बीस घंटे बाद कानपुर की एक्सपर्ट टीम ने पकड़ा

गिरफ्त में आया तेंदुआ, बीस घंटे बाद कानपुर की एक्सपर्ट टीम ने पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
गिरफ्त में आया तेंदुआ, बीस घंटे बाद कानपुर की एक्सपर्ट टीम ने पकड़ा


मीरजापुर, 16 मई (हि.स.)। जिले के हलिया कैमूर वन रेंज के बेलाही गांव के बरहवा मजरे में बुधवार की सुबह घर में घूंसे तेंदुएं को कानपुर की एक्सपर्ट टीम ने लगभग बीस घंटे बाद देर रात को रेस्क्यू कर पकड़ा।

हलिया वन रेंज के बेलाही गांव में बुधवार को एक घर में तेंदुआ घुस गया। गांव निवासी एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई और कानपुर की एक्सपर्ट टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने लगभग बीस घंटे की मस्तक के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता पाई। तेंदुए के पकडे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान वन विभाग के डीएफओ समेत हलिया पुलिस मौके पर मौजूद थी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story