युवक पर हमलाकर घर में घुसा तेंदुआ, दहशत का माहौल
मीरजापुर, 15 मई (हि.स.)। हलिया वन रेंज के बेलाही गांव में बुधवार को एक घर में तेंदुआ घुस गया। गांव निवासी एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बेलाही गांव निवासी श्रवन (40) सुबह घर से बाहर पेशाब करने के निकला था। उसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। शोरगुल मचाने पर तेंदुआ उसके घर के भीतर घुस गया। संयोग अच्छा था कि उस समय घर में कोई नहीं था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हलिया पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया। वन विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।