25 हजार की घूस मांगने के मामले में लेखपाल आशीष जौहरी निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
25 हजार की घूस मांगने के मामले में लेखपाल आशीष जौहरी निलंबित


25 हजार की घूस मांगने के मामले में लेखपाल आशीष जौहरी निलंबित


मुरादाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मूढापांडे क्षेत्र के ग्राम रौंडा निवासी किसान अर्जुन से 25 हजार की घूस मांगने के मामले को उप जिला मजिस्ट्रेट सदर डा. राममोहन मीणा के द्वारा गंभीरता से लिया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर जांच के बाद शनिवार को लेखपाल आशीष जौहरी को निलंबित कर दिया गया।

एसडीएम सदर डा. राममोहन मीणा ने बताया कि जमीन के मामले में किसान अर्जुन लेखपाल आशीष जौहरी का चक्कर काट रहा था। लेखपाल के द्वारा लगातार उससे 25 हजार की घूस की डिमांड की जा रही थी। किसान के द्वारा मामले की शिकायत डीएम अनुज सिंह से की गई थी। उसने घूस मांगने का आडियो भी सौंपा था। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर की गई जांच में आराेप सही पाए गए और लेखपाल आशीष जौहरी को सस्पेंड कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story