तहसीलदार के खिलाफ धरने पर बैठे लेखपाल, एसडीएम ने काटा था वेतन
जालौन, 11 मार्च (हि.स.)। जालौन में कोंच तहसील परिसर में लेखपाल धरने पर बैठे गए। धरने पर बैठे लेखपालों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लेखपालों ने तहसीलदार व एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले काम में लापरवाही करने को लेकर एडीएम कोंच ने 16 लेखपालों पर 1 दिन के वेतन काटने की कार्रवाई की थी। इसको लेकर लेखपालों का आक्रोश पनप उठा और सोमवार को तहसील भर के लेखपाल, तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और वेतन कटने की कार्रवाई को लेकर तहसीलदार और एसडीएम पर गंभीर आरोप भी लगाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।