लेखपाल का मोबाइल हैक कर परिचितों से रकम की डिमांड

लेखपाल का मोबाइल हैक कर परिचितों से रकम की डिमांड
WhatsApp Channel Join Now
लेखपाल का मोबाइल हैक कर परिचितों से रकम की डिमांड










--पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में की शिकायत

मुरादाबाद, 02 मई (हि.स.)। जिले के मझोला के बुद्धि विहार कॉलोनी निवासी और बिलारी तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात मनीष कुमार का कुछ दिन पहले उसके मोबाइल को हैकर ने हैक कर लिया था। और उसके परिचितों से रकम की डिमांड की। गुरुवार को लेखपाल ने थाना साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।

लेखपाल मनीष कुमार ने थाना साइबर क्राइम सेल में दिए शिकायती पत्र में कहा कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल को अज्ञात आरोपित हैकर ने हैक कर लिया था। इस दौरान आरोपित ने व्हाट्सएप पर मौजूद नंबरों पर कॉल व चैट करने के बाद उनसे रकम की डिमांड की जाने लगी। 25 से 30 हजार की रकम मोबाइल के जरिए डिमांड की गई। इसके साथ ही हैकर ने लेखपाल मनीष कुमार और उनकी पत्नी की डीपी नंबर पर लगा दी। जिसकी वजह से लोगों ने हैकरों से बात करनी शुरू कर दी।

हैकरों के कहने पर दो लोगों ने पांच-पांच हजार की रकम भी मोबाइल पर ट्रांसफर कर दी। जिसके बारे में जब लेखपाल मनीष कुमार को कॉल करके पूछा गया तो उन्हें जानकारी हुई। गुरूवार को लेखपाल मनीष ने थाना साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story