विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति ने कुम्भ मेलाधिकारी व प्रयागराज के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
- महाकुम्भ के दृष्टिगत कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश
- हम सभी का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी जनता के हित में कार्य करें : सभापति
प्रयागराज, 30 सितम्बर (हि.स.)। विधान परिषद उत्तर प्रदेश की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार की सायं कलेक्ट्रेट में समिति के सदस्य किरण पाल कश्यप, बाबू लाल तिवारी की उपस्थिति में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक हुई। समिति ने जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागो में कार्य हेतु भेजे गए पत्र के निस्तारण में कृत कार्यवाही की आख्या सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की।
बैठक में सभापति सुरेन्द्र चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्र पर क्या कार्यवाही की गयी तथा उस कार्यवाही से उन्हें अवगत कराया अथवा नही, के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभापति को अवगत कराया गया कि जो भी शिकायतें जनप्रतिनिधिगणों से प्राप्त होती है, उनका निस्तारण कर मौखिक-लिखित व निजी तौर पर भी अवगत कराया जाता है। जिस पर सभापति ने निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को निस्तारण आख्या भेजकर उन्हें सम्बंधित प्रकरण में कृत कार्यवाही से लिखित रूप से अवश्य अवगत करायें। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी प्रकरण जनप्रतिनिधि द्वारा कार्यालय में भेजे जाए उनका अधिकतम 45 दिन के अन्दर निस्तारित करते हुए उन्हें कृत कार्यवाही से प्रत्येक दशा में अवगत करा दिया जाए।
समिति ने कहा कि सभी कार्यालयों में एक पृथक से रजिस्टर बनाकर उसमें किस जनप्रतिनिधि का कब पत्र मिला तथा उस पर कब क्या कार्यवाही की गयी, से सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को अवगत कराने के लिए आख्या-पत्र कब भेजा गया आदि सभी विवरण दर्ज किया जाए। समिति द्वारा महाकुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों के धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा संतों के कार्यों हेतु प्रेषित पत्रों पर कार्यवाही किए जाने एवं मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा। जिस पर कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने महाकुम्भ को दिव्य, भव्य, स्वच्छ एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी, अस्थायी एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रत्येक कार्य की पूर्ण होने की निर्धारित अवधि से अवगत कराते हुए कहा कि हम समिति को आश्वस्त करते है कि महाकुम्भ से सम्बंधित सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कर लिए जायेगे।
सभापति ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा बताया गया कार्य यदि नियमानुसार सही है तो उसे निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारित करें अथवा यदि कार्य किन्ही कारण से होने लायक नहीं है तो उसे कारण सहित अवगत कराया जाए। सभापति ने विभागवार जनप्रतिनिधियों द्वारा कितने पत्र प्रेषित किए गए, कितने प्रकरणों पर कार्यवाही की गयी, कितने लम्बित है, की सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने जिलाधिकारी से एक ही प्लाट की कई बार रजिस्ट्री किए जाने वाले प्रकरणों की जांच कराये जाने व इस पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने तहसीलों में दाखिल-खारिज के विवादित प्रकरणों में आपत्ति किए जाने का आधार क्या है, इसके साक्ष्य की जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा।
सभापति ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार निश्चित रूप से जनहित में कार्य कर रही है। जनता के दरवाजे तक विकास कैसे पहुंच सकें प्रत्येक जनप्रतिनिधि से जनता को उम्मीद होती है। उस दिशा में जनप्रतिनिधि भी कार्य कर रहा है। जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनता के हित के लिए पूरी पारदर्शिता व अच्छे ढंग से कार्य करें यही हम सभी का मुख्य उद्देश्य है।
सदस्य किरण पाल कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं उनमें समय से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए तथा जो सड़कें पाइप डालने व अन्य कार्यों के लिए खोदी गई हैं उन्हें ससमय सही करा दिया जाए ताकि जनता को राहत मिल सकें।
सदस्य बाबू लाल तिवारी ने जिलाधिकारी व डीसीपी से कहा कि जनपद के सभी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर यह सुनिश्चित कराए कि कम से कम उस जनपद के जनप्रतिनिधि का नाम सहित फोन नम्बर उनके मोबाइल में फीड हो और वे फोन को रिसीव करें।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में समिति द्वारा जो मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका सभी अधिकारियों द्वारा अनुपालन करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों के पत्रों का विधिवत संज्ञान लिया जायेगा तथा उस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए सभी संदर्भों का अंकन भी रजिस्टर में अंकित किया जायेगा साथ ही कृत कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों को ससमय अवगत कराया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक पटेल, समिति के अधिकारी विनोद यादव, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, अपर निजी सचिव विकास यादव अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।