लेफ्टिनेंट से एनसीसी कैप्टन बनने पर डाॅ. राजीव चौहान सम्मानित
मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। हिंदू काॅलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. राजीव चौहान को हिन्दू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एसएस रावत व समस्त स्टाॅफ द्वारा पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कैप्टन डाॅ. चौहान सन 2013 से बतौर एनसीसी अधिकारी 24 यूपी बटालियन एनसीसी हिंदू काॅलेज में तैनात हैं। जुलाई 2013 से दिसम्बर 2014 तक सीटीओ के पद पर तैनात रहे। प्री-कमीशन कोर्स पूर्ण करने के पश्चात मार्च 2015 में लेफ्टिनेंट बने। बतौर लेफ्टिनेंट 2015 से मार्च 2023 तक अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दीं। प्रथम रिफ्रेशर कोर्स अक्टूबर 2018 में सफलतापूर्वक पूर्ण किया। वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के दौरान बीती 18 अक्टूबर को कमान अधिकारी कर्नल एम.एस महर ने कैप्टन रैंक लगाकर सम्मानित किया।
सम्मानित करते हुए प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने कहा कि बतौर लेफ्टिनेंट आपकी सेवाएं उत्कृष्ट रही हैं। अब कैप्टन बनने के पश्चात आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। इस अवसर पर चीफ प्राॅक्टर प्रो. अनिल चौहान, प्रो. आनंद कुमार सिंह, कैप्टन डाॅ. मीनू मेहरोत्रा, प्रो. यशवीर सिंह, प्रो.राकेश कुमार, प्रो. जेके पाठक, प्रो. प्रियंशा सिह, प्रो. शालिनी राय, डाॅ. महेंद्र चौहान, डाॅ. बी.के तिवारी, डाॅ. अनुपमा मिश्रा, डाॅ. कृति श्रीवास्तव, डाॅ. मदन मोहन शुक्ला सहित अन्य प्रोफेसर्स ने शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।