मीडिया की कार्य प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव आए : मनोहर मनोज
प्रयागराज, 11 दिसम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सोमवार को 'लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मनोहर मनोज ने कहा कि मीडिया की कार्य प्रणाली में पिछले दो दशकों में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। तकनीक के इस्तेमाल से मीडिया अब पहले से कई गुना बेहतरी से काम कर रही है।
भारतीय युवा पत्रकार संगठन के संस्थापक और इकोनॉमी इंडिया मैगजीन के सम्पादक मनोहर मनोज ने मीडिया के वर्तमान परिदृश्य एवं इसके बदलते स्वरूप पर अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि बतौर पत्रकार वे निष्पक्ष रूप से अपनी बात रखें। सत्य के साथ खड़े रहें। इसके बाद उन्होंने मीडिया के संवैधानिक दर्जा दिलाने के संकल्पपत्र पर भी अपने विचार रखे।
विभागाध्यक्ष प्रो.अश्वजीत चैधरी के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ.शिव गोपाल ने किया। इस मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ हरिनाथ कुमार,डॉ राम अवतार यादव और डॉ अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।