जनता की आवाज उठाने पर नेताओं पर लगेंगे मुकदमे : अखिलेश यादव
लखनऊ, 02 नवम्बर (हि.स.)। देवबंद वह स्थान है जिसने सदियों से अपनी संस्कृति अपने ट्रेडीशन को बचाया, लोगों को शिक्षित, जागरूक किया। समाज के सुधार के लिए सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। ऐसे स्थान पर आकर हमेशा खुशी मिलती है। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही।
अखिलेश यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हो या मोहम्मद आजम खान या सपा के और विधायक हो, अगर जनता की आवाज उठाएंगे तो मुकदमा लग जाएगा। ये सब इसलिए परेशान किया जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी को ये लगता है कि ये ताकत बनकर उभरेंगे।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपसे (पत्रकारों) कह रहा हूं कि अभी तक जितने हमने गठबंधन किए हैं, कोशिश हुई है कि किसी गठबंधन साथी को निराश न करें। हमारा गठबंधन और पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) स्ट्रेटजी ही एनडीए को हराएगा, क्योंकि एनडीए के लोगों ने पीडीए के लोगों को धोखा दिया है।
अखिलेश ने कहा कि यहां की जनता ने समाजवादियों की मदद की, उसका परिणाम यह हुआ कि लोकसभा में यहां से समाजवादी पार्टी है और एलायंस जीत के गई। ऐसी जगह आकर, अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं से मिलने के बाद मुझे पूरा भरोसा है कि जो समाजवादी सिद्धांत है, गंगा-जमुनी तहजीब है, भाईचारा, आपसी प्रेम उसको लौटाने के लिए समाजवादी लोग लगातार काम करते रहेंगे।
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का गुरुवार को सहारनपुर दौरा पर पहुंचे हैं। यहां पर सपा अध्यक्ष पूर्व विधायक माविया अली के आवास पहुंचेंगे और बेटे की दावत-ए-वालिमा में शामिल होंगे। इसके साथ ही सरसावां से देवबंद जाएंगे और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।