सपा विधायक को फोन पर धमकाने वाला नेता गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सपा विधायक को फोन पर धमकाने वाला नेता गिरफ्तार


कानपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। सपा विधायक नसीम सोलंकी को बार-बार फोन पर धमकी देने वाले नेता नीरज चड्डा को आखिरकार स्वरूप नगर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व गुरुवार देर रात सपा नेताओं ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके घर पहुंची लेकिन वह फरार हो चुका था। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी और एक नेता नीरज चड्डा के बीच फोन पर हुई बातचीत के आडियो उस समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जब नसीम उप चुनाव के दौरान बनखंडेश्वर मंदिर में पूजन किया था। ताजा एक के बाद एक दो ऑडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। ऑडियो में दोनों के बीच हुई बातचीत अचानक बहस में बदल गई पहले तो नेता ने विधायक को बहन बोलकर कहा कि मैं नीरज चड्ढा बोल रहा हूं। इस पर नसीम ने कहा बताइए, नीरज ने कहा कि बहन यह बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया, इसके बाद भी आप हाजिर नहीं हो रही हैं। आपके क्षेत्र में कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर नसीम ने कहा कि आप जाकर देखो अलाव बहुत जगहों पर जल रहा है। इस पर नीरज ने कहा कि आपके घर में जल रहा है क्या? नसीम ने कहा तमीज से बात करो। इस पर नीरज ने कहा कि तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है, विधायक निधि का मिलने वाला पूरा रुपया लेकर क्या अपने घर में अलाव जलवा रही हो? इस पर नसीम भी गुस्से में बोलते हैं कि अलाव नहीं तुम्हारी चिता जलवा दें बेवकूफ बदतमीज आदमी इसकी शिकायत मैं पुलिस कमिश्नर से करूंगी। इस दौरान विधायक को अमर्यादित व अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया।

दोनों के बीच हुई बातचीत के दो आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सपा नेताओं में आक्रोश फैल गया गुरुवार की देर रात सपा के तमाम नेताओं ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सपा नेताओं की शिकायत पर आरोपित नेता नीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि आरोपित नीरज चड्डा अपने आप को भाजपा नेता कहता है और क्षेत्र के लोग भी उसे भाजपा नेता मानते हैं, लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे का कहना है कि वह भाजपा का सक्रिय सदस्य नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

Share this story