पूर्व मंत्री श्यामदेव राय चौधरी से मिले यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय
वाराणसी, 02 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सोमवार को भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री श्याम देव राय चौधरी 'दादा' से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। 'दादा' के गोदौलिया बड़ादेव स्थित आवास पर नेता प्रतिपक्ष लगभग आधा घंटा रहे। इस दौरान दोनों नेताओं में लंबी वार्ता हुई। वाराणसी के शहर दक्षिणी से सात बार विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी ने अपने आवास पर नेता प्रतिपक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। शिष्टाचार मुलाकात में नेता प्रतिपक्ष ने दादा के स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान समाजवादी पार्टी के दिगगज नेता पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं के बीच वार्ता को लेकर सोशल मीडिया में भी हलचल रही। पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी ने मुलाकात को लेकर कोई बयान नहीं दिया। लेकिन उनके सपा में शामिल होने की संभावना लोग जताते रहे। वहीं 'दादा' को निकट से जानने वालों का कहना है कि यह शिष्टाचार मुलाकात है। दोनों नेता विधानसभा के लम्बे समय तक सदस्य रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।