10 हजार की घूस लेने पर एलडीए का बाबू निलंबित

10 हजार की घूस लेने पर एलडीए का बाबू निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
10 हजार की घूस लेने पर एलडीए का बाबू निलंबित


लखनऊ, 02 दिसम्बर (हि.स.)। जानकीपुरम योजना के सेक्टर-सी स्थित एलआइजी 45 का नामांतरण करने के नाम पर एलडीए के बाबू अरविंद कश्यप ने चेतन सक्सेना से 10 हजार घूस ले लिए और धन की मांग की। इसकी जानकारी एलडीए के उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि को शनिवार को हुई तो उन्होंने रात्रि नौ बजे आदेश जारी कर बाबू अरविंद को निलंबित कर दिया है।

एलडीए के उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि ने बाबू अरविंद को निलंबित करने के बाद विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह को जांच सौंप दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाबू अरविंद उसे क्षेत्र को देख नहीं रहा था, जहां से जुड़े मामले में उसने घूस लिया।

एलडीए के अन्य कर्मचारियों की मानें तो बाबू अरविंद पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण दस्तावेज वाली फाइलों को इधर-उधर करते हुए भी पकड़ा जा चुका है। इस कारण उसके विरुद्ध संपत्ति की जांच की भी मांग की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story