चारबाग मार्ग पर मोहन होटल को प्राधिकरण ने किया सील
लखनऊ, 20 मई(हि.स.)। चारबाग रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित बार एवं रेस्टूरेंट युक्त मोहन होटल को मंगलवार की सायंकाल तक लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन छह की टीम ने सील कर दिया है। जोनल अधिकारी विपिन शिवहरे ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में होटल को सील किया तो वहां बाहर से आये गेस्ट यात्रियों को निकाल दिया गया।
बता दें कि तीन दिन पहले मोहन होटल में आग लगी थी। इस दौरान प्राधिकरण के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने होटल के नक्शे और नियमानुसार निर्माण की जांच की थी। तभी जांच में नियम के उल्लंघन कर अतिरिक्त निर्माण को पाया गया। इसके बाद ही संयुक्त सचिव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सील के आदेश दे दिये थे। जिस पर जोनल छह की टीम ने कार्रवाई की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

