लक्ष्मण आचार्य के असम का राज्यपाल बनने पर रामनगर में हर्ष, समर्थकों ने बांटी मिठाई

WhatsApp Channel Join Now
लक्ष्मण आचार्य के असम का राज्यपाल बनने पर रामनगर में हर्ष, समर्थकों ने बांटी मिठाई


वाराणसी,28 जुलाई (हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर के अतिरिक्त प्रभार के साथ असम का नया राज्यपाल बनाया गया है। इसको लेकर वाराणसी जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल के परिजनों और कस्बे के लोगों में खुशी का माहौल है। रविवार को रामनगर में राज्यपाल के समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी और मंदिर में दर्शन पूजन के बाद राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के तस्वीर को प्रतीक रूप से मिष्ठान खिला खुशी जताई। समर्थकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मिष्ठान भी वितरित की।

गौरतलब हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छह नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। तीन अन्य में फेरबदल किया है। राष्ट्रपति ने लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम से असम का राज्यपाल बनाया है। उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story