असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

WhatsApp Channel Join Now
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी


असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी


वाराणसी,20 अगस्त (हि.स.)। असम व मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने मंगलवार को सपत्नीक बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में राज्यपाल ने विधिवत पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर दोनों राज्यों में सुख शान्ति की कामना की। बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन के बाद राज्यपाल ने दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा व संकटमोचन मंदिर में भी दर्शन पूजन किया। दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद राज्यपाल को मंदिर प्रबंधन की ओर से स्मृति चिंह और अंगवस्त्रम दिया गया। शहर में आए राज्यपाल बीते सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर पीडीडीयू नगर(मुगलसराय)पहुंचे । यहां पराहूपुर में अपनी बहन विंध्यवासिनी देवी के घर पहुंच कर उनसे राखी बंधवाई । बहन के यहां लगभग डेढ़ घंटे तक रुकने के बाद पैतृक आवास रामनगर आए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story