हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का फूंका पुतला
बाराबंकी, 26 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में अधिवक्ताओं में काफी रोष है। शुक्रवार को भारी संख्या में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से जुलूस निकालते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीक्षित, महामंत्री सुरेश मिश्रा व अधिवक्ता आनंद सिंह, राम चंद्र शुक्ला ने कहा कि वकील समाज अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहा है और आगे भी मजबूती से खड़ा रहेगा। इस मौके पर शिव कुमार सिंह, सुरेश त्रिपाठी,कमल तिवारी,लव पाठक, अशोक कुमार, अनिल वर्मा, सतीश शुक्ला,राम कुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

