जिलाधिकारी से मिले लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, अंबेडकर जयंती पर जिला न्यायालय में भी अवकाश की रखी मांग

कानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव की जयंती पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अवकाश रहता है, लेकिन जिला न्यायालय खुले रहते हैं। इसको लेकर मंगलवार को लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से मिले। पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में भी अंबेडकर जयंती पर अवकाश घोषित किया जाये।
लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में अवकाश रहता है। लेकिन जिला न्यायालय खुले हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी लेकिन उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में आज तक यह नियम नहीं लागू हुआ है। ऐसे में जिला न्यायालय खुला होने के चलते कानपुर लायर्स संगठन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और जिला न्यायालय में अवकाश किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती पर जिला न्यायालय खुला होना बाबा साहब के समानता के सिद्धांत का उल्लंघन है और इससे अधिवक्ता समाज अपने आदर्श बाबा साहब की जयंती को जिस सम्मान से मनाना चाहता है उसमें कहीं न कहीं न्यायालय कार्य को लेकर अपने को असहज पाता है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि फौरन ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है और इसका हल निकाला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद