ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करें शिक्षा के मंदिर : राजेंद्र अग्रवाल
मेरठ, 20 फरवरी (हि.स.)। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के अथक प्रयासों से ही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को नेक ग्रेडिंग में ए प्लसप्लस मिला। शिक्षा के मंदिरों को ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) को लांच किया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल की उपस्थिति में यह सजीव प्रसारण देखा गया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की भी योजना है कि शिक्षा के जितने भी मंदिर हैं, वह ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ने का कार्य करें। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय इसे बखूबी कर रहा है। आज विश्वविद्यालय की गिनती देश के चुनिंदा विश्वविद्यालय में होती है।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को जो अनुदान मिला है, उससे शोध उपकरण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, नवीनीकरण व अन्य अकादमिक सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे। जिससे विद्यार्थी गुणवत्तापरख शोध आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ सके, क्योंकि शोध किसी भी विश्वविद्यालय के लिए पिलर की तरह काम करता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, कार्य परिषद सदस्य प्रो. वाई विमला, प्रो. वीरपाल सिंह, प्रो. अनिल मलिक, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रो. नीलू जैन, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।