सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को समर्पित वेबसाइट पोर्टल का किया शुभारम्भ
—किसानों को कृषि सम्बंधी नवीनतम तकनीक की जानकारी मिलेगी
वाराणसी, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार को यहां काशी विद्यापीठ ब्लाक क्षेत्र के टिकरी स्थित कृषि उत्पादन संगठन का दौरा किया। इस दौरान कृषि मंत्री ने औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड में भ्रमण के दौरान बायोमास संचालित कोल्ड रूम का अवलोकन किया। यहीं मंत्री ने राज्य के किसानों को समर्पित वेबसाइट पोर्टल का भी शुभारम्भ किया।
कोल्ड रूम फसल को ताजा और सुरक्षित रखने के लिए एक अत्याधुनिक तकनीक है। कृषि मंत्री ने दूध संग्रह केंद्र को देखने के बाद उत्पादित दूध के संग्रह और प्रशंसकरण की जानकारी ली। इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को कृषि सम्बंधी नवीनतम तकनीक की जानकारी मिलेगी। कृषि मंत्री ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया। इस दौरान उप निदेशक कृषि डॉ एके सिंह, संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह, डॉ वरुण चित्रांश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार कांत राय आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।