डा. अंजना सिंह सेंगर के गीत 'हमारे राम आएंगे' का वीडियो एल्बम का लोकार्पण

डा. अंजना सिंह सेंगर के गीत 'हमारे राम आएंगे' का वीडियो एल्बम का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
डा. अंजना सिंह सेंगर के गीत 'हमारे राम आएंगे' का वीडियो एल्बम का लोकार्पण


- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने एलबम की सफलता की कामना की

लखनऊ, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सदन ‘त्रिवेणी’ दिल्ली के कांफ्रेंस हाल में सुप्रसिद्ध कवियित्री, लेखिका एवं साहित्य सेवी डा. अंजना सिंह सेंगर द्वारा सृजित गीत ‘हमारे राम आयेंगे’ पर आधारित वीडियो एलबम का लोकार्पण किया। उन्होंने एलबम की सफलता की कामना की।

परिवहन मंत्री ने गीत की सराहना करते हुए कहा कि डा. अंजना सिंह द्वारा सृजित इस गीत में भारत के जन-जन का आह्लाद और भाव, शब्दों में पिरो दिया गया है। इस अवसर पर मंत्री ने अंजना सिंह को भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के विग्रह की एक प्रतिकृति भी भेंट की।

भक्ति, भाव और श्रीरामलला की अयोध्या वापसी से उपजे आह्लाद की आध्यात्मिक भावभूमि पर रचित इस गीत की सर्जनाकार डा. अंजना सिंह सेंगर हैं। प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग ने इस गीत को स्वर दिया है और अविनाश पाठक द्वारा इसे संगीतबद्ध किया गया है। लोकार्पण के अवसर पर गीत की रचनाकार डा. अंजना सिंह सेंगर ने बताया कि यह गीत वस्तुतः विगत 22 जनवरी 2021 को राम मंदिर निर्माण की घोषणा के समय ही लिखा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story