गायिका पद्मश्री डॉ सोमा घोष के बैरी सावन गाने की लांचिंग,पोस्टर का विमोचन
वाराणसी,11 अगस्त (हि.स.)। जानी मानी शास्त्रीय संगीत की गायिका पद्मश्री डॉ सोमा घोष के बैरी सावन गाने की लांचिंग एक निजी अंग्रेजी स्कूल के हार्मनी हाल में हुई। बनारस लिट फेस्ट के चेयर पर्सन दीपक मधोक, ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता, भारती मधोक और बृजेश सिंह ने संयुक्त रूप से मंच पर गाने के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर सोमा घोष ने बताया कि हर समय, काल में गायन की नई और अलग शैली रही है। 'बैरी सावन' एक मॉडर्न कजरी है । जिसके माध्यम से गायन की एक नई परिपाटी स्थापित की जा रही है। इसकी लेखनी में शब्द भावपूर्ण लेकिन सरल हैं। इसका कंपोजिशन करते समय आज की युवा पीढ़ी की पसंद का खास खयाल रखा गया है। दीपक मधोक ने गाने की प्रशंसा करते हुए कहा की पुरानी चीजों को आज के नए ज़माने के हिसाब से सहेजने की आवश्यकता है। जिससे हमारे बच्चे विलुप्त हो रही प्राचीन सांगीतिक विरासत से जुड़े रह सकें। बैरी सावन की गीतकार अंकिता खत्री नादान ने कहा कि बनारस के साहित्य और संगीत को नया कलेवर देना उत्साहित करता है। सोमा घोष के साथ कई प्रोजेक्ट्स में कार्य कर रही हूं। आने वाले दिनों में एक बनारसी दादरा पिया रसिया भी नए रंग में सुनने को मिलेगा जिसकी रिकॉर्डिंग हो चुकी है।
बृजेश सिंह ने कहा कि बनारस लिट फेस्ट के माध्यम से वे कला, संगीत और साहित्य के इन कार्यों को अधिक से अधिक प्रसारित और प्रचारित करने का संकल्प लेते हैं। ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस गाने को सुनने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।