मैरिटल रेपः द क्राइम बियॉन्ड कंटूर्स पुस्तक का लोकार्पण

मैरिटल रेपः द क्राइम बियॉन्ड कंटूर्स पुस्तक का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
मैरिटल रेपः द क्राइम बियॉन्ड कंटूर्स पुस्तक का लोकार्पण


मथुरा, 14 दिसम्बर(हि.स.)। जीएलए यूनिवर्सिटी के सीईओ नीरज अग्रवाल ने गुरुवार मैरिटल रेपः द क्राइम बियॉन्ड कंटूर्स नामक पुस्तक का लोकार्पण किया।

पुस्तकों के संपादक प्रोफेसर (डॉ.) सोमेश धमीजा, डीन आईएलएसआर, जीएलए विश्वविद्यालय और डॉ. तरूण प्रताप यादव, प्रोफेसर, आईएलएसआर, जीएलए विश्वविद्यालय हैं। पुस्तक के छात्र संपादक रौनक उपमन्यु एवं शिवम राणा हैं। यह पुस्तक स्टॉकहोम, स्वीडन से प्रकाशित हुई है और इसमें आईएलएसआर, जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के 21 छात्रों के साथ-साथ भारत भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर हैं जिन्होंने पुस्तक में अपने अध्यायों का योगदान दिया है।

प्रोफेसर (डॉ.) सोमेश धमीजा ने कहा कि वैवाहिक बलात्कार वैवाहिक बंधन की पवित्र प्रकृति को पूरी तरह से खंडित कर देता है। यह एक महिला को शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से अपमानित करता है। यह शारीरिक अखंडता के खिलाफ अपराध है क्योंकि इसमें शारीरिक शोषण, यौन हिंसा आदि शामिल है।

डॉ. तरूण प्रताप यादव आगे इस बात पर जोर देते हैं कि “मैरिटल रेपः द क्राइम बियॉन्ड कंटूर्स” पुस्तक वैवाहिक बलात्कार का गहन विश्लेषण प्रदान करती है, जिसमें इसके इतिहास, कानूनी पहलुओं और इसके कमीशन और उत्पीड़न के कई अलग-अलग पहलुओं को शामिल किया गया है।

जीएलए यूनिवर्सिटी के सीईओ नीरज अग्रवाल ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि ये पुस्तकें दर्शकों के साथ-साथ साझी सामग्री और इसमें निहित संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेंगी। मुझे यह भी लगता है कि ये संपादित पुस्तकें प्रोफेसरों, शोधकर्ताओं और छात्रों के लिए विषयों के महत्व और दुनिया द्वारा वरदान या अभिशाप के रूप में इसकी व्याख्या को समझने के लिए एक संसाधन के रूप में काम करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story