भारतीय युवा कांग्रेस प्रवक्ता चयन कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल सीजन-4 की लांचिंग

भारतीय युवा कांग्रेस प्रवक्ता चयन कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल सीजन-4 की लांचिंग
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय युवा कांग्रेस प्रवक्ता चयन कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल सीजन-4 की लांचिंग


वाराणसी, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय युवा कांग्रेस के फ्लैगशिप कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल सीजन-04 की लांचिंग मंगलवार को प्रदेश प्रवक्ता नरेश मिश्रा ने किया। मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में नरेश मिश्रा ने बताया कि यंग इंडिया के बोल के जरिए युवा कांग्रेस जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक प्रवक्ताओं का हक दिलाने का कार्य करेगी।

कार्यक्रम प्रभारी ऋत्विक गुप्ता ने बताया की यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का उद्देश्य राजनीति में युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध करवाना है। पार्टी के नेता राहुल गांधी हमेशा युवाओं को अवसर देने की बात करते हैं और यूथ कांग्रेस का यह कार्यक्रम अच्छे वक्ताओं को राजनीतिक मंच प्रदान करता है।

यंग इंडिया के बोल के आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। वक्ताओं का चयन तीन चरणों मे होगा। प्रथम चरण में जिला स्तर प्रतियोगिता, दूसरे चरण में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता और अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर का ग्रेंड फिनाले होगा। ग्रेंड फिनाले फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story