बरेली: चलती बाइक में लगी आग, जिंदा जलकर छात्र की मौत, भाई झुलसा

बरेली: चलती बाइक में लगी आग, जिंदा जलकर छात्र की मौत, भाई झुलसा
WhatsApp Channel Join Now
बरेली: चलती बाइक में लगी आग, जिंदा जलकर छात्र की मौत, भाई झुलसा


बरेली, 10 नवम्बर (हि.स.)। दिवाली की खुशियां परिवार की उस समय मातम में तब्दील हो गई जब परिजनों ने अपनें बेटे का शव जला हुआ देखा। बीफार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं छात्र की बाइक में आग लगने की वजह से जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना में उसका साथी झुलस गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव मड़ौली निवासी (22) अंकित गंगवार अपने फुफेरा भाई रुपेश (20) के साथ नवाबगंज के एक कॉलेज में बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था। पिता अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात एक बजे के आसपास अंकित अपने फुफेरे भाई रुपेश के साथ नवाबगंज से अपने घर फतेहगंज पश्चिमी जाने के लिए निकला था। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल हाईवे पेट्रोल पंप के सामने बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते चलती हुई बाइक अचानक आग का गोला बन गईं। बाइक चला रहे अंकित को एक पल भी संभालने का मौका नहीं मिला। जब तक बाइक रुकती अंकित आग की लपटों में घिर चुका था। बाइक गिरते ही अंकित बाइक में दब गया, जिससे जिंदा जलकर अंकित की जलकर मौत हो गई। इस बीच घटना के वक्त मौजूद रुपेश गंभीर रूप से झुलस गया है। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

नवाबगंज के क्षेत्राधिकारी चमन छाबड़ा ने बताया कि दो युवक बाइक से सवार होकर नवाबगंज से अपने घर फतेहगंज पश्चिमी जा रहे थे। इस बीच युवक की बाइक में आग लग गई, जिससे युवक आग में झुलस गया और उसकी मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया जो अस्पताल में भर्ती है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story