राजकीय सम्मान के साथ सैनिक को दी गई अंतिम विदाई
जालौन, 13 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जालौन में ड्यूटी पर जा रहे सैनिक की झांसी में ट्रेन हादसे में हुई मौत से गांव में मातम छा गया. हादसा उस समय हुआ जब अवकाश से ड्यूटी पर जा रहे एक फौजी की ट्रेन हादसे में मौत हो गई । मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया। वहीं सैनिक को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सैनिक के अंतिम दर्शन को लोगों का जनसैलाब उमड़ा।
बता दें कि जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी 34 बर्षीय दिलदार प्रजापति 19 राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट में अनंतनाग जम्मू कश्मीर मैं तैनात थे दीपावली के दो दिन पहले वह छुट्टी पर घर आए थे। छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी पर जा रहे थे झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसल गया वह पटरी पर गिर गए, जिससे ट्रेन हादसे में उनकी मौत हो गई। फौजी दो भाइयों में बड़ा था पति की मौत से पत्नी रंजना देवी दो बेटे महेंद्र, अर्पित जिनका रो-रो कर बुरा हाल है, वही सैनिक को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सैनिक के अंतिम दर्शन को लोगों का जनसैलाब उमड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।