राजकीय सम्मान के साथ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र को दी गई अंतिम विदाई

WhatsApp Channel Join Now
राजकीय सम्मान के साथ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र को दी गई अंतिम विदाई


फर्रुखाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उपनिरीक्षक का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया था। उनके असामयिक निधन से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवंगत उप निरीक्षक को मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने दिवंगत आत्मा को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और समर्पित पुलिस अधिकारी थे। उनके निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने भी उनके सेवाकाल को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहे।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और सहकर्मी मौजूद रहे। सभी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन नजर आया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story