लखनऊ: आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर
लखनऊ, 19 अक्टूबर (हि.स.)। अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने शनिवार को बताया कि लखनऊ जनपद के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र—2024 के विभिन्न व्यवसायों में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर शाम पांच बजे तक है।
ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन किया है, लेकिन किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले सके हैं। अथवा जिनका चयन नहीं हुआ है, वे जनपद के किसी भी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को अपना प्रार्थना पत्र, ऑनलाइन किया हुआ आवेदन पत्र, रैंक पत्र और शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।