लोकबंधु चिकित्सालय में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू
लखनऊ, 26 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधु चिकित्सालय में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा शुरू हो गयी है। पहले ही दिन 02 आपरेशन सफलतापूर्वक किये गये। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करने वाला जनपद लखनऊ का यह अग्रणी चिकित्सालय बन गया है।
चिकित्सालय के निदेशक डॉ. नीलाम्बर श्रीवास्तव ने बताया कि चिकित्सालय में तैनाती के साथ लक्ष्य निर्धारित किया गया कि वर्तमान में उपलब्ध क्षमताओं का आकलन कर पहले चरण में उन उपकरणों को क्रियाशील किया जाये जिन्हें चिकित्सालय प्रशासन के स्तर से किया जाना संभव है। डॉ. राजेश श्रीवास्तव के साथ विचार विमर्श के पश्चात तकनीकी विशेषज्ञ बुला कर निर्णय हुआ कि यदि मानीटर बदलवा दिया जाये तो लेप्रोस्कोप क्रियाशील हो सकता है। आज किये गये आपरेशन उसी प्रयास का नतीजा है।
डॉ. राजेश श्रीवास्तव तथा डॉ राजेश की टीम द्वारा किए गए जिसमें अन्य सर्जन डॉ. सबी मज़हर और डॉ. अमित मिश्रा ने सहयोग किया। सभी आपरेशन लेप्रोस्कोपिक कोलीसिस्टेक्टोमी के थे। शेष तीन मरीज़ का आपरेशन अभी होना है। सभी मरीज़ सफल आपरेशन के पश्चात स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
चिकित्सालय के निदेशक डॉ. नीलाम्बर श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले माह ही लोकबंधु चिकित्सालय में लेजर प्राक्टोलोजी द्वारा सात मरीज़ों को हेमरायड और फिस्टुला के आपरेशन किए गए थे । मरीज़ों के लिए जीवन दायक ब्लड बैंक की शुरुआत भी की गई जिसमें रक्त एवं उसके घटक मरीज़ों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। डेंगू के समय में यह एक विशिष्ट उपलब्धि है। शीघ्र ही अपर जी आई एण्डोस्कोपी किये जाने का प्रयास है, अपर जी आई एण्डोस्कोपी, लेजर प्राक्टोलोजी सेट, यूरो सर्जरी सेट उपलब्ध कराने हेतु भी प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।