9572760 पौधे रोपकर होगा जनपद की धरा का शृंगार
गड्ढा खुदान में पर्यावरण विभाग फिसड्डी, डीएम ने नाराजगी व्यक्त कर तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश
झांसी,02 जुलाई(हि. स.)। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला पौधरोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। जनपद में 9572760 पौधे लगाने का लक्ष्य, प्रत्येक विभाग का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समस्त विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण सफलतापूर्वक सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण अभियान को जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वनविभाग द्वारा ग्राम विकास विभाग के सहयोग से वर्षाकाल-2024 पौधरोपण के लिए ग्राम पंचायतवार तैयार किए गए माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने बताया कि तैयार किए गए ग्राम पंचायतवार माइक्रो प्लान को ग्राम प्रधान से सत्यापित कराते हुए ग्रामीणों को पौधरोपण करने के लिए जागरूक किया जाए।कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने जनपद में समस्त विभागों द्वारा पौधरोपण लक्ष्य की पूर्ति के लिए शत-प्रतिशत गड्ढा खुदान का कार्य किया जाना है, परन्तु लक्ष्य के सापेक्ष में पर्यावरण विभाग द्वारा गड्ढा खुदान न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के मुख्य कार्यक्रम में शासन स्तर से प्रभारी मंत्री/प्रभारी अधिकारी शामिल होंगे। उन्होने निकायों में में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी जेबी शेन्डे ने बताया कि वन विभाग को जनपद में 5017000 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा भूमि चिन्हित करते हुए गढ्ढा खुदान का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी ने जनपद के अन्य विभागों को पौधरोपण लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम्य विकास विभाग को जनपद में 2456000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में कृषि विभाग को 488000, उद्यान विभाग को 304000, पंचायतीराज विभाग को 250000, राजस्व विभाग को 206000 एंव नगर निगम को 202000 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द वृक्षारोपण के लिये जो भूमि चिन्हित कर ली गई है वहां गढ्ढा खुदान का कार्य जल्द पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में 01 से 07 जुलाई तक वन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 04 जुलाई को पौधों की बारात सम्बन्धित जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।