जमीन पर अवैध रूप से काबिज हो रहे भू-माफिया, अधिवक्ता की जिलाधिकारी से गुहार
मीरजापुर, 03 फरवरी (हि.स.)। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को मड़िहान तहसील में अधिवक्ता सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को प्रार्थनापत्र देकर भू-माफियाओं को अवैध रूप से जमीन पर कब्ज करने से रोकने की गुहार लगाई।
अधिवक्ता ने बताया कि कलवारी खुर्द में आराजी नंबर 87 व 129 सड़क पर स्थित है जिसमें, न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश मिला हुआ है। उसका उल्लंघन कर रोमित सेठ पुत्र बबलू सेठ, उदय प्रताप, आनंद मौर्य, सत्येंद्र सिंह, विजय मोदनवाल द्वारा कब्जा किया जा रहा है। बताया कि इसकी शिकायत थानाध्यक्ष मड़िहान से किया लेकिन उन्होंने दबंगों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की। तब अधिवक्ता बेबस और लाचार होकर उप जिलाधिकारी एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और शनिवार को तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।
अधिवक्ता ने बताया कि उक्त भूमि को लेकर के पिछले वर्ष 120 दिनों तक धरने पर बैठे थे। कहा कि यदि दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो और निर्माण करने से रोका नहीं गया तो वे अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे।
हिन्दुस्थान समचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।