दुनिया हो रही डिजिटल, लालू लाना चाहते हैं लालटेन युग : योगी आदित्यनाथ
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के बेगूसराय में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पक्ष में योगी ने विशाल जनसमूह में भरा जोश
- कांग्रेस-आरजेडी पर योगी का प्रहार, बताया रामद्रोही, कहा- इनकी जमानत जब्त होनी चाहिए
- बोले योगी, चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच, पाकिस्तान प्रेम में डूबे हैं रामद्रोही
- कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन देश के विभाजन की नींव तैयार कर रहा : योगी आदित्यनाथ
बेगूसराय, 11 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक तरफ दुनिया डिजिटल युग में प्रवेश कर रही है तो वहीं बिहार में लालू प्रसाद यादव फिर से लालटेन युग लाना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें रामद्रोही बताया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच सिमट चुका है और रामद्रोहियों के भीतर पाकिस्तान प्रेम उमड़ रहा है। योगी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन देश के विभाजन की नींव तैयार कर रहा है, ऐसे में सभी को एकजुट होकर इनकी जमानत भी जब्त करानी चाहिए। बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ शनिवार को बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के लिए विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मोदी सरकार ने सबको साथ लेकर कार्य किया है
योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की पावन धरा को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन धरती से बेगूसराय की जनता का अभिनंदन करने आए हैं। योगी ने कहा कि जब 500 साल का इंतजार खत्म हुआ और अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान हुए तब माता जानकी के मायके के लोगों को सबसे ज्यादा खुशी हुई। उन्होंने बीते 10 साल में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राममंदिर हो या भारत की सुरक्षा, आतंकवाद हो या नक्सलवाद की समस्या का समाधान, या फिर विकास के कार्य, मोदी सरकार ने सबको साथ लेकर कार्य किया है। उन्होंने बरौनी कारखाना और रिफाइनरी के विस्तार की चर्चा करते हुए कहा कि हर सेक्टर में अभूतपूर्व विकास हुआ है फिर चाहे बात रेलवे की हो या हाईवे निर्माण की। योगी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से नये भारत का दर्शन करा रही है।
मजबूत सरकार होती है तो दुश्मन औकात में रहते हैं
योगी आदित्यनाथ ने बिहार की जनता से पूछा कि क्या वे नये भारत का नया बिहार बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर हमला बोलते हुए कहा कि उन लोगों की सरकार के वक्त जब देश में आतंकी घटनाएं होती थीं तब बहाना बनाया जाता था कि ये घटनाएं सीमापार से हो रही हैं। योगी ने कहा कि आतंकी घटनाएं छोड़िए अगर जोर से कहीं पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है। कहा कि जब मजबूत सरकार होती है तो दुश्मन औकात में रहते हैं, मगर मजबूर सरकार में आतंकवाद सिर चढ़कर बोलता है।
रामद्रोहियों में पाकिस्तान प्रेम जग रहा है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या के स्थाई समाधान के लिए एनडीए सरकार में निरंतर कार्य हुए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का आधार तय किया गया है। इस संकल्पना को साकार करने के लिए एक बार फिर उन्हें देश की कमान सौंपने का काम करना है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने तय कर लिया है कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्से में एक ही आवाज गूंज रही है कि 'फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार।' ऐसा इसलिए क्योंकि ये चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच हो रहा है। एक तरफ रामभक्त सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रहे हैं जबकि रामद्रोहियों में पाकिस्तान प्रेम जग रहा है, ये लोग माफिया के मरने पर मातम मनाते हैं और रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं।
कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने की छूट देना चाहती है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेगूसराय की धरती को मां गंगा और साहित्य के रूप में देवी सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाने की कोशिश में हैं। योगी ने कहा कि देश को बचाने को हम सभी को आगे आना होगा, क्योंकि कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन भारत के विभाजन की नींव तैयार कर रहा है। लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि सभी मुसलमानों को ओबीसी का आरक्षण मिलना चाहिए। कांग्रेस ने रंगनाथ मिश्र कमेटी और सच्चर कमेटी बनाकर पहले भी ऐसी कोशिश की थी। अब कांग्रेस का मेनिफेस्टो कहता है कि अल्पसंख्यकों को उनकी रुचि के अनुसार खाने की छूट मिलेगी। योगी ने इंडी गठबंधन से सवाल पूछा कि ऐसा कौन सा भोजन है जो अल्पसंख्यक समाज खाना चाहता है। कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने की छूट देना चाहती है। उनकी इस मंशा को स्वीकार नहीं किया जाएगा और इस पाप के लिए इनको माफ भी नहीं करना। योगी ने कहा कि जो रामद्रोही हैं, जो बाबा साहब के संविधान को धार्मिक आधार पर बांटना चाहते हैं, जो बिहार में आराजकता के कारण बने हुए थे, ये चुनाव उनकी जमानत को जब्त करने का माध्यम बनना चाहिए।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह, सांसद विवेक ठाकुर, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिलाध्यक्ष जदयू रुदल राय, मंत्रीगण सुरेन्द्र मेहता, हरि साहनी, विधायक कुंदन कुमार, रजनीश कुमार, राजकुमार सिंह, ललन कुमार, प्रेम पासवान सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।