युवा पीढ़ी देश व समाज के प्रति भी अपने कर्तव्यों को समझें : अशोक मेहता

युवा पीढ़ी देश व समाज के प्रति भी अपने कर्तव्यों को समझें : अशोक मेहता
WhatsApp Channel Join Now
युवा पीढ़ी देश व समाज के प्रति भी अपने कर्तव्यों को समझें : अशोक मेहता


-लाला लाजपत राय के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए : ओमप्रकाश

प्रयागराज, 28 जनवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया। इस आजादी की कीमत को समझना बहुत जरूरी है। आज की युवा पीढ़ी को अपने अधिकारों की ही नहीं बल्कि देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी समझना चाहिए। उक्त विचार उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल अशोक मेहता ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर व्यक्त किया।

रविवार को राजर्षि टंडन सेवा केंद्र बैंक रोड में लोक सेवक मंडल द्वारा आयोजित समारोह में गांधी अकादमिक संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि लाला लाजपत राय से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। युवाओं को जाति, धर्म व क्षेत्र के स्तर से ऊपर उठकर अच्छे समाज के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को सिर्फ अधिकार से ज्यादा अपने कर्तव्यों के विषय में जानना होगा और उनका निर्वहन करना होगा, इसी में देश का हित है। पूर्व अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता सुभाष राठी ने कहा कि लाला लाजपत राय का प्रयागराज से पुराना रिश्ता रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक सेवक मंडल के सचिव एवं प्रख्यात शिक्षाविद् ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि देश की आजादी त्याग और बलिदान से मिली है। इसकी रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा। समारोह में कुंवरजी टंडन वरिष्ठ सदस्य लोक सेवक मंडल एवं रचना अग्रवाल अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला परिषद् ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय मिश्रा, अधिवक्ता हरि नारायण शुक्ल, राज्य विधि अधिकारी कुलदीप तिवारी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी श्रीनारायण ने किया। कार्यक्रम में रवि शंंकर मिश्र, सचिन सिंह, संदीप अग्रवाल, प्रेमलता शुक्ला, मधु यादव, मनोज केशरवानी समेत गांधी अकादमिक संस्थान के छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story