आरक्षण पर डकैती डालने का काम कर रही सरकार : लाल बिहारी यादव
आरक्षण के मुद्दे पर सपा सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से किया वाकआउट
लखनऊ,24 दिसम्बर (हि.स.)। शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद में बुधवार को नियम 105 के तहत चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने नौकरियों में आरक्षण का मुद्दा उठाया। नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार खुलेआम आरक्षण पर डकैती डालने का काम कर रही है। इनकी कथनी करनी में अंतर है। ईडब्ल्यू एस को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। हम लोगों को इससे भी कम दिया जा रहा है। 40 प्रतिशत सीटों को सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया जा रहा है।
लाल बिहारी यादव ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी हुई। अभ्यर्थी सड़कों पर धरना दे रहे हैं। यह सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। सरकार आरक्षण समाप्त करना चाहती है। नौजवानों को रोजगार मिले यह सरकार नहीं चाहती। यूपी में नौजवानों को बेरोजगार करने की साजिश रची जा रही है। पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यकों के आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है। लेखपाल भर्ती में आरक्षण का पालन नहीं किया गया।
नेता विरोधी दल ने कहा कि सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है। ओबीसी,एससी,एसटी को नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था है। सरकार इसका पालन क्यों नहीं करती। सरकार आरक्षण में गड़बड़ी करने वाले उन अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। सरकार के सह पर पिछड़े व अनुसूचित जाति के लोगों का गला घोंटा जा रहा है। उन्होंने एसजीपीजीआई में सहायक अध्यापक के पद पर ओबीसी व एससी के विज्ञापन में आरक्षण का अनुपालन नहीं किया गया। इसके जवाब में जब नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य बोलने खड़े हुए तो सपा सदस्यों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट किया।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

