पहले एक लक्ष्य निर्धारित करें और फिर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरन्तर प्रयासरत रहें : सीडीओ
- महिला कल्याण विभाग के द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
मुरादाबाद, 5 नवम्बर (हि.स.)। महिला कल्याण विभाग के द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत रविवार को मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव की अध्यक्षता में शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य के लाभार्थियों के साथ आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य के बालक-बालिकाओं एवं उनके संरक्षकों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से अनेक प्रश्न पूछे गए, जो मुख्यत: भविष्य, उच्च शिक्षा, करियर में सफलता सम्बन्धित विषयों पर आधारित थे।
भिन्न स्तरों से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बहुत संजीदगी पूर्वक दिया गया। सीडीओ ने बालक बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए यह कहा कि आप सभी लोग अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और निरन्तर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें आप लोगो को कभी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडे तो बेेझिजक सरकार द्वारा उलब्ध करायी गयी हेल्प लाइनों जैसे 112, 181, 1090, 1930 एवं 1098 का प्रयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी द्वारा मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य आदि पर वृहद रुप से प्रकाश डालते हुए लोगों से अनुरोध किया गया कि आप सभी स्वयं एवं अन्य लोगों को योजना के बारे में बताते हुए इसका लाभ अधिक से अधिक लें।
इस अवसर यूनिसेफ मंडलीय सलाहकार जीशान अंसारी, संरक्षण अधिकारी शिवांगी त्यागी, सामाजिक कार्यकर्ता डिंपल त्यागी, महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक रेनू आर्य कार्यालय सहायक पुष्पेंद्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।