लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद बढ़ाएं : विशेष सचिव
मुरादाबाद, 24 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में शुक्रवार को उप्र शासन में विशेष सचिव खाद्य एवं रसद अटल कुमार राय ने समीक्षा की। विशेष सचिव ने अधिकारियों को हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद बढ़ाने का निर्देश दिया और मुरादाबाद संभाग के बिजनौर जिले में सबसे कम खरीद पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कारवाई होगी।
सर्किट हाउस सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव अटल कुमार राय ने समीक्षा की शुरुआत मुरादाबाद जिले से की। विशेष सचिव खाद्य ने एजेंसीवार खरीद का विवरण मांगा। सबसे कम खरीद वाली एजेंसी पीसीयू के अधिकारी से जवाब मांगा और खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। एफसीआई की खरीद कम होने पर उसके प्रबंधक से नाराजगी जताई।
विशेष सचिव ने अमरोहा में खरीद बढ़ाने के लिए निर्देश विशेष सचिव ने दिया। उन्होंने खरीद न बढ़ने पर एजेंसियों के प्रभारियों को चेतावनी दी। अमरोहा के जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप खरीद बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। संभाग के बिजनौर जिले में सबसे कम खरीद होने पर विशेष सचिव ने नाराजगी जताई।
उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद खरीद में हर हाल तेजी आ जाने का निर्देश दिया। उन्होंने रामपुर के जिला खाद्य विपणन अधिकारी से कहा कि आपके कंधे पर पूरे संभाग को बेहतर खरीद लक्ष्य हासिल कराने का दायित्व है। इसलिए पूरी क्षमता दिखाएं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक 25 प्रतिशत खरीद हुई है। उन्होंने दिसंबर में पचास प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लेने के लिए कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।